न किसान माने और न सरकार, अगली बैठक 19 जनवरी को

Farmer-Protest

कृषि कानूनों पर आक्रोश : उलझे मन से सुलह की कोशिश फिर नाकाम

  • अगली बैठक 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन 51वें दिन भी जारी रहा। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्य के हटने के बाद उलझे मन से हुई केन्द्र सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि अब तक किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई।

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान नेता बैठक में शामिल होने से समय पर पहुंचे। ठीक 12 बजे उनकी कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ बैठक शुरू हुई। बलबीर सिंह राजेवाल और डॉ. दर्शनपाल सहित किसान नेताओं ने बैठक में दो टूक शब्दों में सरकार से तीनों कृषि बिलों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की बात कही। इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने आपकी कुछ मांगें मानी हैं। क्या आपको भी कुछ नरमी नहीं दिखानी चाहिए? तोमर ने कहा कि कानून वापसी की एक ही मांग पर अड़े रहने की बजाय आपको भी हमारी कुछ बातें माननी चाहिए।

लंच टाइम तक दोनों पक्ष ही अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि अब एमएसपी पर बात होगी। लेकिन लंच के बाद करीब सायं 5 बजे बैठक बिना नतीजा खत्म हो गई। सरकार ने अब किसानों को अगली बैठक के लिए 19 जनवरी को 12 बजे बुलाया है। बता दें कि इससे आठ दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।