Sirsa : शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल में 3 महीने से चल रहा स्पोर्ट्स समर कैंप संपन्न

Sirsa News
कैंप के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों से मिलते प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व अन्य।

300 खिलाडिय़ों ने फिटनेस, मसल्स, स्पीड व पावर बनाने के लिए बहाया पसीना

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा (Shah Satnam Ji Boys School Sirsa) में पिछले तीन महीने से चल रहा स्पोर्ट्स समर कैंप शनिवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, खेल इंचार्ज अजमेर इन्सां व राहुल इन्सां, होस्टल वार्डन सुनील इन्सां सहित सभी खेलों के प्रशिक्षक व समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे। खेल इंचार्ज अजमेर इन्सां ने बताया कि यह समर कैंप पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शुरू हुआ और उन्हीं के आशीर्वाद से आज संपन्न हो गया। Sirsa News

समर कैंप में खिलाडिय़ों ने शारीरिक फिटनेस, मसल्स, स्पीड, पावर बनाने के लिए कठिन अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि यह स्पोर्ट्स समर कैंप 15 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ और आज 20 जुलाई 2024 को पवित्र नारा लगाकर संपन्न किया गया। इस समर कैंप में विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स,क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, जूडो, स्विमिंग, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वॉलीबॉल आदि खेलों के लगभग 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

बिना छूट्टी के कैंप में बहाया पसीना | Sirsa News

इस कैंप में 12 खिलाडिय़ों ने बिना किसी छुट्टी के पूरा कैंप लगाया। जिसमें हैंडबॉल के खिलाड़ी सुखप्रीत इन्सां, सुशांत इन्सां, सहिल इन्सां, सौगात इन्सां, हर्ष गुलिया, प्रिंस इन्सां, क्रिकेट के खिलाड़ी मोहित इन्सां व रणदीप इन्सां, फुटबॉल के खिलाड़ीजीवन इन्सां, धुव्र इन्सां और एथलेटिक्स के खिलाड़ी हेनू इन्सां ने पूरा कैंप लगाया है।

कैंप के समापन अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को पढ़ाई और खेलों में तालमेल बनाकर चलना चाहिए। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग होते हैं, जिससे हमारा तन और मन स्वस्थ होता है। Sirsa News

Nayab Singh Saini : सरसा में सीएम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लेंगे हिस्सा!