बुलंदशहर में थार ने कुचले चार लोग, दहला देखने वालों का दिल  

Bulandshahr News

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सुनहरा गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गांव में आपसी विवाद के दौरान एक दबंग ने अपनी तेज रफ्तार थार गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। Bulandshahr News

पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में हुई। दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष की गाड़ी की चपेट में चार लोग आ गए। इनमें से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में छह लोगों के नाम सामने आए | Bulandshahr News

पुलिस ने मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में छह लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में कुछ युवक तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहे थे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने गुस्से में आकर थार गाड़ी चार लोगों पर चढ़ा दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गंभीर मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए। Bulandshahr News

Rajasthan: धौलपुर में दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा! बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो की जबरदस्त टक्कर