
चोपटा (सच कहूँ न्यूज़)। Chopta News: सिरसा भादरा रोड पर गांव दड़बा कलां के समीप शनिवार दोपहर को सड़क हादसा हुआ। थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे एक व्यक्तिकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान गांव दड़बा कलां निवासी करीबन 50 वर्षीय हरपाल सिंह यादव के रूप में हुई। पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार करीबन दोपहर डेढ़ बजे बस स्टैंड पर सड़क हादसा हुआ। गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह बाइक पर गांव से रूपाना गांव की तरफ अपने खेत में जा रहा थाा। Sirsa News
इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही थार गाड़ी ने बाइक के टक्कर मार दी। थार काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गई। इससे हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने सिरसा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद उसी समय दौरान दो गाड़ी भी टकरा गई। दोनों कारों में सवार व्यक्तियों के किसी के चोट हालांकि नहीं लगी। गाड़ी क्षतिगस्त हो गई। चौपटा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिरसा के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सिरसा से चौपटा की तरफ जा रही थार राजस्थान की थी। बाइक के टकर लगने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। Sirsa News