मोहम्मद शमी ने मैच में झटके 7 विकेट, अश्विन के पांच विकेट, यादव ने चार विकेट
- दो मैचों की सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त
इंदौर (एजेंसी)। तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (31 रन पर 4 विकेट) और आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) की (Team India beat Bangladesh) जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 130 रन से पीटकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने अपनी पहली पारी तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले कल के छह विकेट पर 493 रन पर घोषित कर दी।
बांग्लादेश ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन पूरी टीम दिन के अंतिम सत्र में 69.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। भारत ने इस तरह यह मुकाबला पारी और 130 रन से जीत लिया।
भारत की जीत में उसके गेंदबाज़ों का प्रमुख योगदान रहा। बांग्लादेश की दूसरी पारी में मुशफिकुर रहीम ने एकतरफा संघर्ष करते (Team India beat Bangladesh) हुए 150 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 64 रन बनाए जबकि लिट्टन दास ने 35 और मेहदी हसन मिराज ने 38 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम अपने पहले पांच विकेट 72 रन पर बनाने के बाद घुटने टेक बैठी और तीसरे ही दिन उसका बोरिया बिस्तर बंध गया।
भारत को इस मैच को जीतने से 60 अंक मिले और अब उसके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 300 अंक पूरे हो गए हैं। विश्व की नंबर एक टीम भारत पहली टीम है जिसने टेस्ट चैंपियनशिप में 300 अंक पूरे किए हैं। यह लगातार तीसरा टेस्ट है जब भारत ने पारी से जीत हासिल की। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को रांची में पारी और 202 रन से और इसी टीम को पुणे में पारी और 137 रन से हराया था। बांग्लादेश का विदेशी जमीन पर खराब प्रदर्शन जारी है और विदेशी जमीन पर पिछले छह टेस्टों में यह उसकी पारी से पांचवीं हार है। भारत की पहली पारी में 243 रन बनाने वाले मयंक को मैन आॅफ द् मैच चुना गया।
- मयंक छठे ऐसे बल्लेबाज़ बन गए जिनका व्यक्तिगत स्कोर ही दोनों पारियों में विपक्षी टीम पर भारी पड़ा।
- भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों का एक बार फिर दबदबा रहा ।
- होल्कर की उछाल भरी पिच का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
- शमी ने घरेलू टेस्ट में अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Latest Sports News in Hindi से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।