नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज करते हुए शुक्रवार को कहा कि जरूरी वस्तुओं की आसमान छू रही कीमतों के कारण आपने लोगों को बेहाल कर दिया है, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। गांधी ने कहा, ‘दाम बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामान, एलपीजी का त्यौहार का मौसम कर दिया फीका। धन्यवाद है मोदी जी का।’ इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, ‘महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर 11 दिन में पेट्रोल 2 रुपये 35 पैसे और डीजल तीन रुपए हुआ महंगा।
दाम बढ़ता जा रहा है
पेट्रोल-डीज़ल-खाद्य सामान-LPG का
त्योहार का मौसम कर दिया फीका
धन्यवाद है मोदी जी का! #PriceHike pic.twitter.com/BcF5mW3TT4— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 8, 2021
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।