बेटा अगर एक घर को रोशन करता है तो बेटियां 2 घरों को रोशन करती है | Sirsa News
ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई बेटा-बेटी एक समान मुहिम से समाज में काफी जागरूकता आई है। इसका एक उदाहरण ओढां (Odhan| खंड के गांव रोहिड़ांवाली में देखने को मिला। जहां एक परिवार ने अपने घर में बेटी के जन्म पर न केवल बेटों जैसी खुशी मनाई, बल्कि अनाथ आश्रम में जाकर फल भी वितरित किए। दरअसल नंबरदार रामजी लाल गोदारा के पुत्र रविंद्र कुमार की पत्नी मोनिका को प्रथम संतान के रूप में बेटी हुई थी। Sirsa News
रविंद्र व उसकी पत्नी दोनों पेशे से अध्यापक हैं। उक्त परिवार ने बेटी के जन्म की खुशी को बेटों की तरह मनाते हुए थाली व पटाखे बजाते हुए मिठाई बांटी। फिर उक्त परिवार ने डबवाली के शक्ति अनाथ आश्रम में पहुंचकर फल भी वितरित किए। नंबरदार रामजी लाल ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटा अगर एक घर को रोशन करता है तो बेटियां 2 घरों को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। Sirsa News
नंबरदार रामजी लाल ने इससे पहले भी अपने भतीजे कालू राम के घर 2 बेटियों के जन्म पर इसी तरह थाली बजाकर खुशी का इजहार करते हुए ये संदेश दिया कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। नंबरदार रामजी लाल ने कहा कि उन्हें ये प्रेरणा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। भले ही उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन वे अक्सर सोशल मीडिया पर पूज्य गुरु जी की सत्संगें सुनते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:– MapmyIndia: पंजाब पुलिस मैपमाईइंडिया की मैपलस एप लांच