कपड़ा व्यापारियों की दुकानें 3 दिन के लिए बंद

Textile Traders, Protest, Central Govt, Strike, Raised, Haryana

जीएसटी के प्रति रोष, व्यापारी वर्ग का भारत बंद 30 को

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। जीएसटी के विरोध में हॉल सेल क्लोथ एसोसिएशन रजि. कैथल ने 28 से लेकर 30 जून तक हड़ताल कर अपनी दुकानें बंद की। इसी संदर्भ में बुधवार को प्रधान रमेश डेमला व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने मार्केट में बैठक कर केंद्र सरकार की उक्त नीति के खिलाफ रोष जताया तथा कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने कपड़े पर टैक्स नहीं लगाया,

जबकि कपड़े का व्यापार पहले ही नुक्सान में जा रहा है। कपड़ों पर टैक्स लगने से कपड़ा व्यापार पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा तथा अपने आप को व्यापार हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार में आज कपड़ा व्यापारी में सरकार के प्रति भारी रोष व गुस्सा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मौजूदा केंद्र सरकार ने 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत टैक्स लगाया हुआ है जो कि गलत है

तथा उनकी मांग है कि अनस्टिचड कपड़ों पर जीएसटी टैक्स लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इन कपड़ों पर से पूरी तरह जीएसटी टैक्स हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे सत कदम उठाने को मजबूर होंगे तथा अंतिम फैसला 30 जून को भारत बंद के दौरान लिया जाएगा।

इस मौके पर उपप्रधान सोमनाथ ग्रोवर, जगदीश डेमला, रामप्रकाश डेमला, देसराज डेमला, मुनीष ग्रोवर, महासचिव कृष्ण लाल पुनयानी, राकेश चुघ, लक्ष्मी नारायण, सुभाष डेमला, रामलाल, वेद प्रकाश मेहत्ता, दीपक गुगलानी, जगदीश कुमार, रामस्वरूप, बिट्टू ग्रोवर, अमर आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।