जीएसटी के विरोध में कपड़ा बाजार रहेगा बंद
अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जुलाई माह से प्रस्तावित जीएसटी का पूरे भारत में कपड़ा व्यापारी विरोध कर रहे हैं। स्थानीय कपड़ा व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर कपड़े को जीएसटी में शामिल करने का विरोध जताया। कैंडल मार्च शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर कनाट पैलेस चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान कपड़ा व्यापारियों ने मुख्य बाजार में नारे लगाते हुए जीएसटी को वापिस लेने की मांग कर की। इस अवसर पर कपड़ा यूनियन के अध्यक्ष गिरीश चराया, मुकेश बाघला, नरेश छाबड़ा, ओम लखेसर, प्रकाश पारीक, प्रह्लाद चौहान, हरीश मीठिया, प्रेम चुघ, रामपाल आहूजा, ओम प्रकाश छाबड़ा, घनश्याम बाघला, प्रवीण अग्रवाल तथा जगदीश चराया सहित अन्य कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। आयोजि सभा को सम्बोधित करते हुए ओम लखेसर ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में कपड़े पर इस तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया गया है।
28, 29 तथा 30 जून को जताएंगे विरोध
कपड़ा यूनियन के अध्यक्ष चराया ने कपड़ा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 28, 29 तथा 30 जून को पूरे भारत में कपड़े को जी.एस.टी. में शामिल करने के विरोध में कपड़ा बाजार बंद रहेंगी। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि सभी व्यापारी 28 तारीख को 10 बजे अपनी दुकान बंद रख कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अपना रोष प्रकट करें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।