तेवतिया ने अंतिम ओवर में उड़ाए दिल्ली के होश!
GT vs DC TATA IPL Highlights: अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार फिनिशर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कठिन परिस्थितियों में भी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को अंतिम सात गेंदों में 11 रनों की आवश्यकता थी, जब तेवतिया ने मोर्चा संभालते हुए छक्के और चौके से टीम को यादगार जीत दिला दी। GT vs DC IPL 2025
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए तेवतिया ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का जड़ा। इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर एक करिश्माई शॉट खेलते हुए पैरों के बीच से चार रन बटोर लिए और टीम को चार गेंद शेष रहते जीत की दहलीज पार करा दी।
मैच के बाद तेवतिया ने कहा, “मैं जानता था कि स्टार्क यॉर्कर डालने की कोशिश करेंगे। मेरा पूरा ध्यान गेंद को देखकर सही टाइमिंग से शॉट खेलने पर था। मेरे दिमाग में सिर्फ जीत का ख्याल था, न कि किसी बल्लेबाज के व्यक्तिगत स्कोर का।” तेवतिया ने यह भी साझा किया कि आखिरी ओवर में उनके साथी बल्लेबाज जोस बटलर ने उन्हें प्रेरित किया। बटलर ने कहा, “शतक की चिंता मत करो, बस मैच जिताओ।” तेवतिया ने इसी सलाह को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। GT vs DC IPL 2025
गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि अंक तालिका में भी मजबूती से शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। कप्तान शुभमन गिल ने इस शानदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा, “दिल्ली की टीम एक समय 220 से ज्यादा का स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए स्कोर को 203 पर रोक दिया। यह जीत हमारे आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम है।” PBKS vs RCB
दिल्ली की पारी के दौरान युवा स्पिनर आर साई किशोर को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी का मौका देकर गिल ने मैच में रणनीतिक चतुराई दिखाई। किशोर ने अपने सटीक गेंदबाजी कौशल से मात्र नौ रन खर्च कर अशुतोष शर्मा का अहम विकेट चटकाया और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। तेवतिया ने इस बारे में कहा, “मैच की स्थिति और बल्लेबाजों की शैली के आधार पर गेंदबाजों को आक्रमण पर लाना तय हुआ था। जब अशुतोष ने मीडियम पेसर्स पर लगातार छक्के लगाए, तो कप्तान ने साई किशोर पर भरोसा जताया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।” गर्मी और दबाव भरे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने संयम और धैर्य का परिचय देते हुए बेहतरीन टीम वर्क दिखाया। इस जीत ने उनके प्लेऑफ की ओर कदम और भी मजबूत कर दिए हैं। GT vs DC IPL 2025
Shubman Gill fined: ऐसी गलती करोगे तो जुर्माना तो भुगतना ही पड़ेगा, शुभमन गिल पर 12 लाख का जुर्माना