जो रुट के दोहरे शतक के बाद टेलर-केन ने संभाला मोर्चा

Test series

टेस्ट शृंखला: इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 476 रन, 101 रन की मिली बढ़त

  • न्यूजीलैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर बनाए 96 रन

हैमिल्टन (एजेंसी)। इंग्लैंड के जो रुट की 226 रन की दोहरी शतकीय पारी के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट (Test series) के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी संभलते हुए की और दिन की समाप्ति तक मैच में स्थिति नियंत्रित कर ली। वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से केवल पांच रन ही पीछे है और उसके आठ विकेट सुरक्षित है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 476 रन बनाए थे जिससे उसे 101 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए। वह अभी इंग्लैंड से केवल पांच ही रन पीछे है।

कीवी ओपनरों टॉम लाथम (18) और जीत रावल (शून्य) के जल्द आउट होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 68 रन की अविजित साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाल लिया। विलियम्सन अभी 37 रन और टेलर 31 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर डटे हुए हैं। मैच के अंतिम दिन बारिश भी परिणाम में अह्म भूमिका निभा सकती है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रावल की लगातार 10 पारियों में यह छठा मौका था जब वह दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके। उन्हें सैम करेन ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पगबाधा कर खाता भी खोलने नहीं दिया।

  • वहीं लाथम को क्रिस वोक्स ने रुट के हाथों कैच कराकर केवल 28 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट निकाल दिया।
  • इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत कल के पांच विकेट पर 269 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी।
  • उस समय बल्लेबाज़ रुट 114 रन और ओली पोप चार रन पर नाबाद थे।
  • दोनों ने छठे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
  • रुट ने अपने शतक को दोहरे शतक में बदला और कुल 441 गेंदों में 22 चौके और एक छक्का लगाकर 226 रन बनाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।