लीड्स (एजेंसी)। जोस बटलर की नाबाद 80 रन की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 363 रन बनाकर 189 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलते हुए 106.2 ओवर में 363 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे। इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए यह टेस्ट जीतना है। जोस बटलर ने 34 और सैम करेन ने 16 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
करेन अपने स्कोर में चार रन का इजाफा कर 20 रन बनाने के बाद मोहम्मद अब्बास का शिकार बने। बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के सहयोग से इंग्लैंड की पारी को मजबूत बढ़त पर पहुंचा दिया। ब्रॉड ने दो और एंडरसन ने पांच रन बनाए। ब्रॉड को फहीम अशरफ और एंडरसन को हसन अली ने आउट किया। बटलर ने 101 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए जो उनका आठवां अर्धशतक था। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 72 रन पर दो विकेट, फहीम अशरफ ने 60 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद अब्बास ने 68 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 82 रन पर दो विकेट और शादाब खान ने 50 रन पर एक विकेट लिया।