न्यूजीलैंड पहली पारी में 235 पर ढेर

cricket, test match

भारत को मिली 7 रन की बढ़त

क्राइस्टचर्च (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।(Test Match) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली।

भारत की दूसरी पारी

  • भारत की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।
  • मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए।
  • ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए

  • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4,जसप्रीत बुमराह 3, रविंद्र जडेजा 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।
  • सबसे पहले लाथम को क्लीन बोल्ड किया।(Test Match)
  • 14 रन बनाकर खेल रहे निकोल्स को कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
  • रविंद्र जडेजा ने शमी की गेंद पर 3 फीट हवा में उछलकर वैगनर का कैच लिया।
  • शमी ने आखिरी विकेट के तौर पर जैमिसन को पवेलियन भेजा।
  • मोहम्मद शमी ने 5वें विकेट के रूप में हेनरी निकोल्स को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

242 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

  • न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके।
  • इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए हैं।
  • भारत की तरफ से ओपनिंग करने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल उतरे।
  • न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर टिम साउथी ने फेंका जिसमें उन्होंने एक भी रन नहीं दिया।
  • दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका।(Test Match)
  • दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शॉ ने शानदार चौका जड़ा।
  • इससे पहले पहली गेंद पर मयंक ने एक रन लिया था।
  • दूसरे ओवर में भारत ने अपने स्कोर कार्ड में कुल 6 रन जोड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।