Tesla in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Mu ने भारत के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, होने वाली है चांदी…

Tesla in India
Tesla in India दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Mu ने भारत के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, होने वाली है चांदी...

नई दिल्ली। PM Modi in US: एलन मस्क ने भारत के लिए बड़ा ऐलान किया है। (Global Manufacturing Hub) ऐलन मस्क (Elon Mu) पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि टेस्ला (Tesla) भारत पहुंचेगी और यह मानवीय तौर पर जल्द समय पर होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अगले वर्ष तक भारत की यात्रा कर सकते है।

एलन मस्क को भारत से है उम्मीदें | Tesla CEO Elon Mu

आपको बता दें कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले पर काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। हर कोई बाहर की कंपनी देश में निवेश करना चाहती है। इसलिए एलन मस्क भी यही करने वाले है। पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद एलन मस्क ने कहा कि पीएम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूँ कि हम जल्द ही कुछ ऐलान करने में समक्षम होंगे, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा, बैटरी, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत सस्टेनेबल एनर्जी के केस में भारत के पास ठोस संभावनाएं है।

भारत में निवेश ऐलान का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा | Tesla in India

पीएम मोदी की न्यूयॉर्क क पैलेस होटल में हुई मुलाकात और सीईओ मस्क के भारत में निवेश ऐलान का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा। टेस्ला इंक के शेयर 5.34 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए।

ट्वीटर यूरोपीय संघ के कानून का करेगा पालन: मस्क | Tesla in India

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी यूरोपीय संघ के कानून का पालन करेगी। मस्क ने फ्रांसीसी ब्रॉडकास्टर फ्रांस 2 को बताया, “ट्विटर कानून का पालन करेगा।” डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत नए नियम के तहत 25 अगस्त से ट्विटर सहित 19 तथाकथित बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और सर्च इंजनों की प्रारंभिक सूची के लिए यह नियम लागू होंगे। यूरोपीय संघ में इन प्लेटफार्म के 45 लाख से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। नये नियम के तहत सख्त सामग्री मॉडरेशन, नाबालिगों के लिए मजबूत सुरक्षा और पारदर्शी विज्ञापन नीति इन प्लेटफार्मों के लिए विकल्प के बजाय कानून के पालन जरूरी होगा।

उल्लेखनीय है कि मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने ट्विटर पर सामग्री पर नियंत्रण ढीला देने की मस्क की योजनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि यह गलत सूचना और सूचना हेरफेर के खिलाफ लड़ाई को जटिल बना सकता है जैसा कि वे यूरोपीय संघ में देख रहे है।