सोमालिया में आंतकी हमला, 19 की मौत

Terrors, Attack, Somalia, Death, Hotel

बंदूकधारियों ने कई घंटो तक होटल को अपने कब्जे में ले रखा था

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कल रात एक होटल में इस्लामिक आतंकवादियों के कार बम हमले और गोलीबारी में कम से कम 19 लोग मारे गये। एक पुलिस अधिकारी आब्दी बशीर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने कई घंटो तक होटल को अपने कब्जे में ले रखा था, जिसे सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

स्पताल सूत्रों के अनुसार हमले में कम से कम 34 लोग घायल

पुलिस एवं अस्पताल सूत्रों के अनुसार हमले में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को हुए इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में इमारत के बाहर विस्फोट कर लिया था। इसके बाद बंदूकधारियों ने नासा हब्लोद होटल पर धावा बोल दिया और कई घंटे तक हमला जारी रहा।

विशेष सुरक्षा बलों ने होटल में छिपे तीन हमलावरों को खत्म करने के बाद इस हमले का पटाक्षेप किया। अल शबाब ने टेलीग्राम स्मार्टफोन ऐप के जरिये इस हमले की जिम्मेदारी ली। जून के शुरू में प्रारंभ हुए पवित्र महीने रमजान में इस होटल पर यह दूसरा हमला है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।