श्रीनगर (एजेंसी)
जम्मू- कश्मीर में घेरो और तलाश (कासो) अभियान के दौरान शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के मुठभेड हुयी है अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय रॉयफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल (सीपीएमएफ) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को तड़के शोपियां जिले के इमाम शाहिब में आतंकवादियों छिपे हाेने की खुफिया जानकारी के बाद तलाशी अभियान शुरु किया। सुरक्षा बल के जवान आज सुबह एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोली चलाने शुरु कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
खबर लिखे जाने तक अभियान जारी था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घेराबंदी वाले क्षेत्र के बाहर तैनात किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अफवाहों के मद्देनजर क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है। उन्होंने ने कहा कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।