नई दिल्ली, sach kahoon। आखिरकार पाकिस्तान ने मान लिया है कि आतंकी मसूद अजहर उनके पास है। लेकिन उस पर कार्रवाई करने का अब भी पाकिस्तान का मूड नहीं है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल से बात करते हुए माना का कि अजहर पाकिस्तान में ही है। उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक मसूद अजहर पाक में ही है, वह बहुत बीमार है। वह इतने बीमार है कि घर छोड़कर भी बाहर नहीं जा सकते।’
अजहर पर कार्रवाई को लेकर पाक के विदेशमंत्री ने एक बार फिर सबूतों का राग अलापा। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत, पाकिस्तान के समक्ष ऐसे सबूत पेश करता है जो कि पाकिस्तान के न्यायालय और लोगों को यकीन दिला सकें कि वाकई मसूद आतंकी गतिविधियों में शामिल है तो जरूर कार्रवाई होगी।
बता दें कि हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। गौर हो कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर ही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।