Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव से करीब दो दिन पहले हुए आतंकी हमले में शनिवार को शोपियां और अनंतनाग में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की मौत हो गई और जयपुर का एक पर्यटक जोड़ा घायल हो गया। शनिवार को पहलगाम के पास एक खुले पर्यटक शिविर पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दंपति फरहा और तबरेज घायल हो गए। इस बीच बीती रात शोपियां के हिरपोरा में आतंकियों ने पूर्व बीजेपी सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी। Jammu and Kashmir
राजस्थान की फरहा और उनके पति तबरेज उस समय घायल हो गए जब आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में एक खुले पर्यटक शिविर पर हमला किया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर (राजस्थान में) की रहने वाली महिला फरहा और उसके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया। घायल जोड़े को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। Jammu and Kashmir
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पर्यटकों पर हमले के आधे घंटे के भीतर शोपियां के हिरपोरा में रात करीब 10:30 बजे पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। -हमले के बाद बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। गौरतलब है कि अनंतनाग और राजौरी में हमले संसदीय चुनावों के प्रचार के बीच हुए हैं। Jammu and Kashmir
Indian Railways: किसान आंदोलन ने रोके इन ट्रेनों के पहिये, दो दिन रहेंगी रद्द!