बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, सैनिक की मौत, दो घायल

Damascus
Damascus: सीरियाई सैन्य ठिकानों पर इजरायली हवाई हमले, 15 मरे

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर आतंकवादी हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा कि आतंकवादियों ने माख में अर्धसैनिक बलों फ्रंटियर कोर की चौकी को निशाना बनाया। सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान एक सैनिक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह 24 सितंबर के बाद प्रांत में तीसरा आतंकवादी हमला है। आईएसपीआर ने बताया कि पाकिस्तानी सेना दूसरे देशों द्वारा प्रायोजित आतंकवादी तत्वों की ऐसी कायराना हरकतों को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।

24 सितंबर को भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि आवारन जिले में 24 सितंबर को एक हमले में दो सुरक्षाकर्मी मारे गये थे और पांच अन्य घायल हो गए थे। अगले दिन, हरनाई जिले में सड़क के किनारे लगाये गये विस्फोटकों को अर्धसैनिक बलों के फ्रंटियर कोर के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गये थे और दो अन्य घायल हो गये थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।