श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सिटी सेंटर में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। इसके अलावा, दक्षिण कश्मीर में हुए दो अलग-अलग हमलों में एक कश्मीरी पंडित और दो गैर-स्थानीय मजदूरों के भी घायल होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सोमवार शाम के करीब साढ़े तीन बजे मैसुमा इलाके में दो सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।’ शहीद सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कॉन्स्टेबल विशाल के रूप में हुई है। गोलीबारी के तुरंत बाद संयुक्त बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू कर दिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कई राजनीतिक दलों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ पर हुए हमले की निंदा की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।