Stray Dogs: लुधियाना में आवारा कुत्तों का आतंक, भैंस के दो कटरों को नोच कर मार डाला

Kairana News
Stray Dogs: सांकेतिक फोटो

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Stray Dog ​​Attack: लुधियाना जिले के हसनपुर गांव में आवारा कुत्तों के आतंक ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। अब ये कुत्ते न सिर्फ सड़कों पर, बल्कि लोगों के घरों में घुसकर हमले करने लगे हैं। शुक्रवार तड़के, कुत्तों के इस खूंखार झुंड ने गांव के किसान हरमिंदर सिंह बबलू के घर में घुसकर उनकी दो दुधारू भैंसों के नवजन्मे कटरों को नोचकर खा लिया। कुत्तों ने परिवार के सदस्यों पर भी हमला किया, जिनमें से कुछ भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। Ludhiana News

पिछले 10 दिन में हड्डारोड़ी के ये आवारा खूंखार कुत्ते मासूम हरसुखप्रीत (11) और अर्जुन (11) को नोच कर मार चुके हैं और 15 से अधिक लोग इनके हमले में गंभीर जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन ने एक निजी कंपनी को कुत्तों को पकड़कर नसबंदी का ठेका तो दिया लेकिन पशु पालन विभाग और बीडीपीओ सुधार की टीमें इस निजी कंपनी के साथ मिलकर गली में घूमने वाले आम कुत्ते पकड़कर खानापूर्ति कर रही है। Ludhiana News

घटना के बाद बीकेयू डकौंदा धनेर के जिला उपाध्यक्ष जगरूप सिंह हसनपुर ने जिला प्रशासन और सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रविवार को लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर पक्का धरना लगा यातायात ठप कर दिया जाएगा। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Bribe: जेई और लाइनमैन पांच हजार रु. रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here