कोटकपूरा में आवारा पशुओं की दहशत, ली महिला की जान

Chandigarh News
Chandigarh News : सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर कैटल पाउंड में बन्द करे सरकारी विभाग

सच कहूँ/अजय मनचन्दा कोटकपूरा। स्थानीय शहर में अचानक बेसहारा पशु के बाईक के आगे आ जाने के कारण हादसा घट गया। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उस का पति गंभीर जख़्मी हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पति -पत्नी को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। कोटकपूरा के प्रेम नगर में घटी यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुत्ता भौंकने पर बेसहारा पशु डर कर भाग गया और अचानक सड़क पर आ गया। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार मोटरसाईकल ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटकपूरा के रहने वाले सुरजीत सिंह अपनी पत्नी वीर कौर को मोटरसाईकिल पर बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। प्रेम नगर नजदीक सड़क पर अचानक एक बेसहारा पशु उसके बाइक आगे आ गई, जिस कारण उस की जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक की रफ़्तार बहुत तेज होने के कारण सुरजीत सिंह को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों पति -पत्नी सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने के कारण चोटें लगने से वीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरजीत सिंह गंभीर जख़्मी हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे जा रही एक गाय कुत्ते के भौंकने से डर गई और घबराकर सड़क के बीच आ गई और तेज रफ़्तार से सामने से आ रहे बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज था कि वीर कौर बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरी।

घटना के बाद मौके पर पहुँचे समाज सेवी नरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि शहर का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं जहां बेसहारा पशु न घूमते न हों, उन्होंने बताया कि प्रेम नगर की हालत और भी बुरी है। पशुओं के कारण प्रतिदिन हादसे घट रहे हैं। सरकार को इन पशुओं को सुरक्षित जगह पर भेजने का काम करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।