Monkeys Attacked : टाउन धानमंडी में उत्पाती बंदरों का आतंक

Hanumangarh News
Monkeys Attacked : टाउन धानमंडी में उत्पाती बंदरों का आतंक

Monkeys Attacked : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन की धानमंडी में पिछले कुछ दिनों से उत्पाती बंदरों का आतंक हैं। अब तक इन बंदरों ने कइयों को काट-खाया। पांच से सात की संख्या में बंदरों के आतंक से व्यापारी-किसान व मजदूर भय में जी रहे हैं। व्यापारी गौरीशंकर ने बताया कि बंदर दिनभर तंग-परेशान करते हैं। शैड के नीचे आने वाले व्यक्ति को काट-खाते हैं। गत दिनों बंदर ने व्यापारी रविन्द्र सिंगला को काट-खाया। इस बारे में मार्केट कमेटी को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। Hanumangarh News

व्यापारी-मजदूर भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। धानमंडी की दुकान 93 नम्बर के व्यापारी रविन्द्र सिंगला ने बताया कि बंदर के काटने के कारण वे रैबीज के इन्जेक्शन लगवा रहे हैं। फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष से भी बात की गई लेकिन समस्या जस की तस है। यह समस्या पिछले करीब दो-तीन साल से बनी हुई है। उत्पादी बंदरों के कारण मंडी में व्यापार करना कठिन हो गया है। यह बंदर काफी नुकसान कर चुके हैं। घरों में घुसकर नुकसान कर देते हैं। मंडी में आने वाले किसानों व मजदूरों में भी भय रहता है। उन्होंने इन उत्पादी बंदरों को पकडक़र जंगल में छोडऩे की मांग की ताकि वे भयमुक्त होकर कार्य कर सकें। Hanumangarh News

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024 Out : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक