Saurabh Rajput Murder Case: खौफनाक दरिंदगी! पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की भी कांपी रूह

Meerut News
Saurabh Rajput Murder Case: खौफनाक दरिंदगी! पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की भी कांपी रूह

बोले-ऐसा मामला आज तक नहीं आया सामने!

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ। मेरठ में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि सौरभ इतनी जल्दी नहीं मरा। उसके शरीर पर कई वार किए गए थे। पहले सौरभ के दिल पर 3 वार किए गए, फिर उसकी गर्दन काटी गई और अंत में दोनों हथेलियां काटी गईं। इस खौफनाक मंजर का खुलासा मेरठ के सीएमओ ने मीडिया से बात करते हुए किया है। Meerut News

एक मीडिया रिपोर्ट में सीएमओ अशोक कटारिया के हवाले से बताया गया कि उनकी देखरेख में सौरभ का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें एक घंटे से अधिक का समय लगा। दो डॉक्टरों ने सौरभ का पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान सौरभ के शरीर के कई हिस्सों की जांच की गई और विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित किया गया, जोकि आगे की जांच में सहायक होगी। अशोक कटारिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ऐसे ही सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। हम काफी सुरक्षित तरीका अपनाते हैं। हमने बंद लिफाफे में उचित जगह पर रिपोर्ट भेज दी है। मामले की जांच चल रही है। वारदात को अंजाम देने वालों ने खौफनाक दरिंदगी की। शव के हाथ अलग थे, गर्दन अलग थी और धड़ अलग था। काफी निर्ममता से उसकी हत्या की गई है।” Meerut Murder Case

हत्या ने पूरे मेरठ जिले में हड़कंप मचा दिया | Meerut News

उल्लेखनीय है कि यह खौफनाक हत्याकांड मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुआ था, जहां सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने साथी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्या ने पूरे मेरठ जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरठ जेल भेज दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने कहा कि उसके परिवार वाले उसका केस लड़ने में सहयोग नहीं करेंगे, इसलिए उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। उसने जेल अधीक्षक को पत्र लिखा है। जेल अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को न्यायालय में इस प्रार्थना पत्र को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

आरोप है कि मुस्कान और उसके साथी साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसके शव के टुकड़े किए, फिर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से चुनाई कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी घूमने निकल गए। जब मामले का खुलासा हुआ, तो दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। शव को पहले थाने ले जाया गया, बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। Meerut News

Meerut: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को कराया जा रहा योग और ध्यान, जानें क्यों?