प्रदेश में भयंकर तूफान, दिन में हो गई रात

Terrible Storms,  haryana, Night, topnews

चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)।

कई दिनों से जारी भयानक गर्मी के बीच शुक्रवार को प्रदेश में आए भयानक तूफान ने भारी तबाही मचाई। चंडीगढ़, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी व सरसा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार शाम को अचानक आई धूल भरी आंधी के बाद जहां आसमां में धूल का गुबार उड़ने लगा वहीं दिन में ही अंधेरा छा गया।

आंधी के साथ ही चंडीगढ़ समेत विभिन्न हिस्सों में आई बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली। 45 डिग्री तक पहुंच चुके तापमान ने जहां लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे वहीं हुई बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दिए व तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि प्रदेश भर में तेज गर्मी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जहां लोगों का काम-धंध प्रभावित हुआ है वहीं तेज गर्मी के कारण शारीरिक तौर पर लोगों को कई समस्याएं पेश आई हैं। शुक्रवार शाम अचानक धूल भरी आंधी से पूरा आकाश ढ़क गया और दिन में रात जैसा माहौल हो गया। लेकिन तेज़ आंधी के कुछ ही देर बाद घनघोर घटा के बादल चंडीगढ़ के आकाश में छा गए और झमाझम बरस पड़े। बारिश से जहां हर उम्र वर्ग के लोगों को राहत मिली वहीं बच्चों ने बारिश का खूब आनंद उठाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।