Snake News: टोहाना। फतेहाबाद जिले टोहाना गांव पिरथला की ढाणी में परिवार के लोगों ने गोबर के उपले में सांप दिखाई दिया । सांप जिस जगह गया वहां मधुमक्खियों का छत्ता भी था। स्नेकमैन ने बड़ी सूझबूझ के साथ सांप को रेस्क्यू किया। गांव पिरथला की ढाणी में सांप देखने से खलबली मच गई। इसकी सूचना स्नेकमैन नवजोत सिंह ढिल्लों को दी गई। टीम 15 मिनट में ढाणी पर पहुंच गए। सांप को नवजोत ढिल्लों की टीम ने बड़ी सूझबूझ से काबू किया है। सांप लोगों के डर से गोबर के उपले अंदर चला गया जहां से गया वहां मधु मक्खियों का छाता था। धीरे-धीरे करके मधुमक्खियां चारों तरफ फैल गई काफी देर रुकना पड़ा मधुमक्खी पास धुंआ करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद ढिल्लों ने बड़ी सूझबूझ से सांप को पूरी तरह से काबू कर लिया। बाद में उसे सुरक्षित जगह में छोड़ दिया गया।
इंडियन रैट स्नेक इंसानों के लिए खतरा नहीं | Snake News
ढिल्लों का कहना है कि इंडियन रैट स्नेक आम तौर पर दिख जाता है, लेकिन इससे इंसानों को खतरा नहीं होता। अज्ञानता में डर की वजह से सांप की ऐसी प्रजातियों को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है, जो विषैले नहीं होती है। इंडियन रैट स्नेक इंसानों के लिए खतरा नहीं है। हालांकि इसकी लंबाई देखकर डर जरूर पैदा हो जाता है।