Kuwait Fire: आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
कुवैत (एजेंसी)। कुवैत के मंगफ शहर की एक इमारत में भयानक आग लग गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक फैल गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। Kuwait
बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में कम से कम 10 भारतीय शामिल हैं। 5 केरल से हैं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा कुवैत समय के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे हुआ। सुबह-सुबह लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। कई लोग इमारत के अंदर फंस गए थे। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मेजर जनरल ईद रशीद हमद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस इमारत में कई प्रवासी कामगार रहते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई लोग रहते हैं। ये कर्मचारी पैसे बचाने के लिए ऐसा करते हैं। हम समय-समय पर इस बारे में आगाह करते हैं ताकि कोई भी बिना बताए बिल्डिंग में न रहे।’ Kuwait
भीषण गर्मी में बिहार की साध-संगत ने किया ऐसा काम जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा!