Earthquake in United Nations: संयुक्त राष्ट्र, (एजेंसी) । संयुक्त राष्ट्र के शहर वानुअतु में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद वहां के हालात गंभीर रूप से चिंताजनक बने हुए हैं। सरकार ने मदद के तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्यों को पूरा करने हेतु सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। Earthquake News
जानकारी के अनुसार वानुअतु की सरकार ने गत मंगलवार को आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद 7 दिनों के लिए आपातकाल घोषित किया है और कम से कम 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप से अस्पताल, घर, सार्वजनिक भवन, सड़कें, जलाशय और गैस पाइप सहित आदि व्यापक नुकसान हुआ है। इफेट के पास के गांवों में भी भूस्खलन हुआ है। कई इलाकों में संचार व्यवस्था भी ठप्प पड़ गई है।
संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि राजधानी शहर में पोर्ट विला इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर आॅपरेशन में देरी हो रही है। हवाई अड्डा सभी कमर्शियल सर्विस के लिए बंद है। भूस्खलन के कारण बंदरगाह तक पहुंच भी बाधित है, जिससे जरूरी आपूर्ति और कर्मियों का परिवहन सीमित हो गया है। ओसीएचए ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और सहयोगी मदद के लिए संसाधन जुटा रहे हैं और भूकंप प्रभावित क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र आपदा मूल्यांकन और समन्वय टीम सहित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया जा रहा है। Earthquake News
Greece Accident News: यूरोप में अवैध रूप से घुसते समय पाकिस्तानियों की नाव पलट गई, 40 की मौत!