फिरोजाबाद जिले में मनाया गया 10वाँ योग दिवस, मंत्री व अधिकारियों के किया योग

Firozabad News
Firozabad News : फिरोजाबाद जिले में मनाया गया 10वाँ योग दिवस, मंत्री व अधिकारियों के किया योग

योग से हम निरोगी रह सकते हैं- प्रभारी मंत्री | Firozabad News

  • प्रभारी मंत्री में पौधा रोपित कर किया पौधरोपण | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। International Day of Yoga: फिरोजाबाद जनपद में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल रहे। वहीं नोडल अधिकारी के रूप में होमगार्ड्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार मौजूद रहे। सुबह 5 बजे से ही योग साधकों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। प्रातः 6 बजे मुख्य अतिथि ने नोडल अधिकारी, डीएम, एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित मैदान में पहुंचकर योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। Firozabad News

इसके उपरांत योग प्रशिक्षकों राजमाला, अभय आर्य, अंकित यादव द्वारा वहां मौजूद अतिथियों, विभिन्न अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों, शिक्षकों, आशा कार्यकत्रियों आदि को योग क्रियाएं कराई। इस इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अजित सिंह पाल ने कहा कि योग से हम निरोगी रह सकते हैं। स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन करना चाहिए। जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार कहा कि आज हम यहां 10वा योग दिवस मना रहे हैं।

इस दौरान संकल्प लें कि वह योग क्रियाओं के लिए कुछ समय निकाले, जिससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रह सके। इस मौके पर कहा गया कि प्रारंभ से ही योग हमारी सनातनी परंपरा का अभिन्न अंग रहा है । योग से शरीर तथा मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। योग स्वास्थ्य, सुख, समन्वय का माध्यम है। इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत जिले के सभी अधिकारीगण आदि मौजूद रहे। योग कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Suicide to Congress MLA’s Wife: कांग्रेस विधायक की पत्नी ने की कथित तौर पर आत्महत्या!