कैराना (सच कहूँ न्यूज)। International Yoga Day: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान योग साधकों द्वारा स्वस्थ जीवन हेतु नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया। शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में जिला जज अनिल कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। जहां पर विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बार एसोसिएशन कैराना के पदाधिकारियों ने योगाभ्यास में भाग लिया। Kairana News
इस अवसर पर डीजीसी संजय चौहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट ब्रह्मसिंह आदि उपस्थित रहे। नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कॉलेज स्टाफ ने योग क्रियाओं में भाग लिया। इस दौरान योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की शपथ भी ली गई। लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में अनिल चौहान, दामोदर सैनी, अतुल मित्तल, प्रदीप राणा, राधेश्याम कश्यप, दिनेश गौतम आदि भाजपा नेता शामिल हुए। Kairana News
योगाचार्य मोहनलाल आर्य ने साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं से रूबरू कराया। नगर पालिका प्रांगण में चेयरमैन शमशाद अहमद एवं तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में योग का अभ्यास किया गया। इसके अलावा, डीके कॉन्वेंट स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के अध्यापकों एवं स्टाफ के लोगो द्वारा स्कूल प्रांगण में योग क्रियाएं की गई। डीके कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन, प्रबंधक संजीव गोयल, शांतनु आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के अनेकों शिक्षण संस्थाओं, सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में भी योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान योगाचार्यों द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– क्रिकेट मैच के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश