Exam Paper Leaked | परीक्षा केंद्र पर छापे के दौरान हुआ खुलासा
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा करवाने के दावे सिर्फ हवाई साबित हो रहे हैं। परीक्षा शुरू होने के 10 से 15 मिनट के बाद ही प्रश्नपत्र वाट्सएप ग्रूपों पर वायरल हो रहे हैं। आज भी दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर वाट्सएप गु्रपों पर पहुंचा तो प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। एसडीएम संदीप अग्रवाल व शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए एक परीक्षा केंद्र से वायरल किए प्रश्नपत्रों (Exam Paper Leaked) की जांच की।
प्रशासन व बोर्ड फ्लाइंगन ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
- जांच के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर घुसकर पेपर के मोबाइल पर फोटो लिए और फरार हो गया।
- पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
- सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
- फिलहाल पुलिस द्वारा केंद्र अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने सहित जांच की जा रही है।
- बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बृस्पतिवार को दसवीं का अंग्रेजी विषय का पेपर था।
- पेपर शुरू होते हुए अग्रेजी विषय के सभी प्रश्नपत्रों के सेट वाट्सएप ग्रूपों पर वायरल हो गए।
- इसकी जानकारी शिक्षा बोर्ड व प्रशासन को जानकारी मिली तो तुरंत संज्ञान लिया।
- दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई करते हुए चिड़िय़ा के सरकारी स्कूल में जांच की।
- जांच के दौरान टीम सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि वाट्सएप पर वायरल पेपर की जांच की तो उसमें एक रोल नंबर दिखाई दिया। जिसकी बोर्ड द्वारा सूचना दी गई कि वायरल पेपर चिडिय़ा के एक परीक्षा केंद्र से था। जिसकी मौके पर पहुंंचकर जांच की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। छात्रा व स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की गई। इस मामले में रिपोर्ट बोर्ड व आला अधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं इस मामले में केंद्र अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने बारे पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उधर झोझू कलां पुलिस थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई हैं। जिसके आधार पर जांच की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए केंद्र अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।