नई दिल्ली (एजेंसी)। हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हर्ष था और वह बजरंगदल (Bajrang Dal Worker) का कार्यकर्ता था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल एवं कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
हिजाब बैन के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन
दरअसल, मुस्लिम छात्राओं के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छात्राएं पिछले कई हफ्तों से इस प्रतिबंध का विरोध कर रही हैं और मांग कर रही हैं कि उन्हें शिक्षण परिसर में हिजाब (Bajrang Dal Worker) पहनने की इजाजत दी जाए। उनका कहना है कि यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। इस संबंध में कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। हालांकि फैसला अभी विचाराधीन है। राज्य भर में हिजाब प्रतिबंध को लेकर मुस्लिम छात्राएं बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। हालांकि कुछ छात्र-छात्राएं राज्य सरकार के इस फैसले का समर्थन भी कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।