टेनिस: थिएम फाइनल में पहुंचे, सितसिपास से भिड़ेंगे

Tennis: Thiem reaches finals will face Tsitsipas

लंदन (इंग्लैंड)। आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने गत चैंपियन एलेक्सांद्र ज्वेरेव के सुनहरे सफर पर विराम लगाते (Tennis) हुए वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है जहां वह स्तेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे जिन्होंने छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर को उलटफेर का शिकार बनाया। पांचवीं वरीय आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव को सेमीफाइनल में लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में पदार्पण खिलाड़ी सितसिपास ने फेडरर को 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

थिएम अपने करियर के चौथे एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं लेकिन इससे पिछले तीन सत्रों में वह कभी भी ग्रुप चरण से आगे नहीं पहुंच सके थे। ज्वेरेव ने पहले सर्व पर 75 फीसदी अंक जीते लेकिन थिएम ने अह्म मौकों पर अंक बटोरे और ओपनिंग सेट के 12वें गेम में तथा दूसरे सेट के छठे गेम में जर्मन खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साथ ही चार ब्रेक अंक भी बचाए। गत वर्ष के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराने वाले ज्वेरेव सर्व पर डबल फाल्ट के साथ पहला सेट गंवा बैठे। सातवीं वरीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में बेहतर शुरुआत की लेकिन थिएम ने उनकी सर्विस ब्रेक कर 4-2 की बढ़त बना ली और कुछ ब्रेक अंकों के साथ आखिरी में फोरहैंड लगाते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

सितसिपास ने फेडरर को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

  • यूनानी खिलाड़ी सितसिपास ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए टेनिस लीजेंड स्विटजरलैंड के फेडरर को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
  • छठी सीड सितसिपास का फेडरर के खिलाफ यह चौथा मुकाबला था।
  • 38 वर्षीय फेडरर ने इस वर्ष सितसिपास को दुबई और बासेल में 6-4, 6-4 के स्कोर से हराया था।
  • लेकिन सितसिपास ने यह मुकाबला जीतकर फेडरर से करियर में 2-2 से बराबरी कर ली।
  • 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर इस टूर्नामेंट में 17वीं बार सेमीफाइनल खेल रहे थे और 11वें फाइनल की तलाश में थे।
  • लेकिन पहले सेट में स्विस मार्स्ट 1-4 से पिछड़ने के बाद वापसी नहीं कर पाए और लगातार सेटों में मुकाबला हार गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।