
जेईई मेन परीक्षा में सक्षम गर्ग बने राज्य टॉपर
- नेहरू वल्र्ड स्कूल की जेईई मेन परीक्षा में शानदार उपलब्धि
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। JEE Main Result 2025: जेईई मेन परीक्षा के फाइनल परिणाम में नेहरू वल्र्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी और पूर्णिमा चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि जेईई की इस परीक्षा में सक्षम गर्ग ने 99.9960 परसेंटाइल के साथ अखिल भारतीय रैंक 96 प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने 99.9960 से 93.10 परसेंटाइल के बीच अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए गर्व की बात है।
जेईई मेन परीक्षा के सफल छात्रों की सूची | Ghaziabad News
क्रम संख्या – विद्यार्थी का नाम – माता का नाम – पिता का नाम – परसेंटाइल
1- सक्षम गर्ग – मंजु रानी – सुनील कुमार- 99.996
2- अराध्य अग्रवाल – शालिनी अग्रवाल – स्व. रितेष कुमार- 99.87
3- क्रियांष गर्ग – सारिका गर्ग – आदित्य गर्ग- 99.82
4- मानव यादव – सुनीता यादव – राजेष कुमार यादव- 99.54
5- ओजस सचदेवा – वैषाली सचदेवा – अभिनव सचदेवा- 99.23
6- दिव्यांषी श्रीवास्तव – विनीता श्रीवास्तव – अमित सिन्हा- 99.03
7- वेदास्तव मिश्रा – जूली मिश्रा – प्रवीर कुमार- 99.12
8- वात्सल्य श्रीवास्तव – शोभा श्रीवास्तव – प्रवीण कुमार श्रीवास्तव- 98.72
9- पार्थ गोयल – श्रुति गोयल – विपुल कुमार गोयल- 98.53
10- प्रथित द्विवेदी – अंजु द्विवेदी – ज्ञान प्रकाश द्विवेदी- 98.40
इस सफलता के बाद, अब जेईई एडवांस परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी, जिसमें इन छात्रों को एक और अवसर मिलेगा अपनी सफलता को और पुख्ता करने का। विद्यालय के प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी छात्रों -छत्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वे आगामी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें:– पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी का निधन, शोक