Bathinda News: बठिंडा बस हादसे में 10 लोगों की मौत

Bathinda News

Bathinda Bus Accident News: बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। पंजाब में सरदूलगढ़ से तलवंडी साबो होकर बठिंडा आ रही बस के गाँव जीवन सिंह वाला में गन्दे नाले के अंदर गिरने से 1 बच्चे व 4 महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए। घायलों का बठिंडा और तलवंडी साबो के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। Bathinda News

सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी बस

डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने बताया कि सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही एक प्राईवेट बस जिले के गाँव जीवन सिंह वाला में गन्दे नाले में गिर गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ और स्थानीय वॉलंटियरों के सहयोग से हादसा ग्रस्त बस में से सवारियों को बाहर निकाला गया। डीसी ने बताया कि बस में सवार 46 यात्री हादसे की चपेट में आए, जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्यों को तलवंडी साबो व जिला अस्पताल बठिंडा में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मृतकों के शव मॉच्युर्री में रखवाए गए हैं। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी माँ भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जब भी इस संबंधी पता चलता है तो समय पर जानकारी सांझी की जाएगी, उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पब्लिक की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिनका मोबाईल नंबर 97801-00498 व 96468-15951 है। Bathinda News

Jammu tawi Barmer Express Cancelled: छह दिन तक रद्द रहेगी जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस! जानें वजह