कैराना व कांधला में नपा अध्यक्ष पद समेत दस नामांकन निरस्त

Kairana News

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगरीय क्षेत्र कैराना व कांधला के दस नामांकन-पत्र जांच के दौरान निरस्त कर दिए गए है। इनमें चार नामांकन अकेले कैराना (Kairana News) नपा अध्यक्ष पद के बताए गए है।

यह भी पढ़ें:– एसएसपी ऑफिस के पास गर्भवती महिला पर चाकू से हमला

विगत 11 अप्रैल से तहसील मुख्यालय पर कैराना व कांधला में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन प्रकिया चल रही है। सात दिनों ने दोनों नगरपालिकाओं से अध्यक्ष व सभासद पद हेतु कुल 370 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र जमा किये है। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर नामांकन-पत्रों की जांच का कार्य किया गया। इस दौरान दस नामांकन-पत्र निरस्त कर दिए गए। निरस्त किये गए नामांकन-पत्रों में पांच नामांकन कैराना नगरपालिका क्षेत्र के है, जिनमें चार अकेले नपा अध्यक्ष पद के है। जबकि सभासद पद के एक नामांकन-पत्र को निरस्त किया गया है।

वही, कांधला नगरपालिका क्षेत्र से प्राप्त हुए नामांकन-पत्रों में पांच नामांकन विभिन्न त्रुटियों के कारण निरस्त किये गए है। (Kairana News) कांधला में निरस्त किये गए सभी नामांकन सभासद पद के है। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान गम्भीर त्रुटि पाए जाने पर कुल दस नामांकन-पत्र निरस्त किये गए है, जिनमें कैराना व कांधला नगरपालिका क्षेत्र के पांच-पांच नामांकन-पत्र शामिल है। गुरुवार को नाम वापसी का दिन निर्धारित किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।