Weather Alert: पारा फिर 45 पार, अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी, दोपहर को सड़के और बाजार सुनसान

Weather Alert
Weather Alert: पारा फिर 45 पार, अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी, दोपहर को सड़के और बाजार सुनसान

Weather Alert: बिन बरसात धान का सीजन भी धीमा शुरू होने का अंदेशा

कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। जून के पहले सप्ताह में हुई बूंदाबांदी, तेज हवाएं चलने व बादलवाई रहने के कारण तापमान में थोड़ी कमी आई थी और लू चलनी भी बंद हो गई थी। अब दोबारा फिर पिछले कई दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। दो दिनों से तो न्यूनतम तापमान भी बढ़ रहा है। जिले का अधिकतम तापमान जहाँ 45 डिग्री को पार कर चूका है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 32 डिग्री तक जा पहुंचा है। ऐसे में आमजन को न तो दिन को चैन मिल पा रहा है और न ही रात को राहत मिल रही है। Weather Alert

अस्पतालों में बढने लगी ओपीडी

गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी पर मरीजो की तादाद रोजाना बढ़ रही है। अस्पताल में रोजाना 1400 से अधिक ओपीडी आ रही है। 11 जून से 15 जून के बीच 7 हजार 200 ओपीडी आई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बच्चे डायरिया चपेट में आ रहे है। पहले रूटीन में बच्चों के डॉक्टर के पास 70 ओपीडी आती थी। लेकिन अब यह बढ़कर 100 हो गई है। डाक्टर खुद मान रहे हैं कि बीमार होने का मुख्य कारण गमीं है। अगर गमी कम होगी तो यह बीमारी भी अपने आप कम हो जाएगी।

धान का सीजन हुआ शुरू | Weather Alert

किसान कृष्ण , संदीप , सुरेश , राममेहर ने बताया किधान का सीजन शुरू हो गया है लेकिन इस बार अभी तक प्री मानसून बरसात भी नहीं हुई है। ऐसे में धान की रोपाई शुरू करना कठिन कार्य है। धान के शुरू होने के लिए बारिश का होना जरुरी माना जाता है। अगर यहीं हालात रहे तो आने वाले दिनों में किसानो को परेशानी हो सकती है। 20 जून के बाद मौसम में बदलाव आने को संभावना मौसम विभाग जता रहा है। अगर बरसात हो जाती है तो गर्मी से भी राहत मिलेगी और फसल भी अच्छी हो सकती है।

बाजार से लेकर पार्को तक रौनक गायब

जिले में भीषण गर्मी का असर यह है कि बाजारों से लेकर पार्कों तक भी रौनक गायब है। दिन के समय 45.0 डिग्री पार हो चुके पारे का असर शाम ढलने के बाद भी दिखाई देता है। पार्क में शाम के समय भी गर्म हवा के कारण ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं देती। इधर बाजार पर भी गर्मी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। शाम के समय ही बाजारों में ग्राहक खरीदारी को आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर के समय तो घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। | Weather Alert

धूप से बचाव के लिए छतरी का लोग ले रहे हैं सहारा

भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग छाते को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। धूप से बचाव के लिए छतरी लेकर घरों से बाहर निकलते हैं। गर्मी का प्रकोप बढने से ठंडे पेय पदार्थो की बिक्री तेज हो गई है। जूस की दुकान और रेहडियो पर पूरा दिन भीड़ दिखाई देती है। सूर्यदेव के तीखे तेवर व लू जैसी गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

छोटे बच्चों को गर्मी अधिक लगती है। उलटी, दस्त, बुखार के मरीज बड़ी मात्रा में आ रहे है। बच्चों को ठंडे कमरे में ही रखना चाहिए। उन्हें धूप में किसी भी हालत में बाहर न लेकर जाये। बच्चो को पानी, छाछ, दही ज्यादा से ज्यादा खिलाये पिलाये। अगर बीमार हो तो तुरंत डाक्टर के पास लेकर आना चाहिए।

डॉ अनिल, बाल रोग विशेषज्ञ , नागरिक अस्पताल कैथल

20 जून तक तापमान और अधिक बढ़ने के आसार है। तापमान 46 डिग्री के पार जाने की संभावना है। भीषण गर्मी के चलते धूप में बाहर जाने से बचें। 20 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। Weather Alert

डॉ. रमेश वर्मा, कैथल कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक।