Heatwave Alert : कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। सूरज की तपिश झुलसा रही है। गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। भारत मौसम विभाग द्वारा दर्ज किये गए तापमान में कैथल शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज हुआ, जिससे दोपहर को अपने काम से निकले लोगों को काफी परेशानी हुई। दिन के समय अधिकतर सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई दिया। ट्रैफिक भी दोपहर के समय कम ही नजर आया। गर्मी के चलते लोग अपने सिर पर कपड़ा डाले दिखे, वहीं युवतियां भी छाता और दुपट्टे से सिर ढांपे हुए नजर आईं। Kaithal News
बदले समय अनुसार लगे स्कूल | Heatwave Alert
लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते अस्पतालों में मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। सिविल अस्पताल की ओपीडी संख्या में भी बढ़ोतरी इस बात का सबूत है कि गर्मी का प्रकोप आमजन को बीमार कर रहा है। जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त, डी-हाईड्रेशन, पेट के इंफेक्शन के मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। कारण यह है कि पिछले एक सप्ताह में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे कम इम्युनिटी वाले लोग या फिर धूप में ज्यादा समय रहने वाले लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी ज्यादा होने के कारण अक्सर लोग एकदम घर से बाहर या फिर एसी व कूलर के आगे से उठकर तेज धूप में चले जाते हैं या फिर ठंडे पदाथों का सेवन करते हैं, जिससे गले व नाक के इंफेक्शन बढ़ जाते हैं।
गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी | Kaithal News
डीसी प्रशांत पंवार ने आमजन से आह्वान किया कि वे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाएं। Heatwave Alert
एकाएक बढ़ी ओपीडी पर मरीजों की संख्या | Kaithal News
सिविल अस्पताल कैथल में 1 से 18 मई तक 23 हजार 462 ओपीडी हुई, जिनमे से पिछले एक सप्ताह में 9 हजार 952 मरीज अस्पताल में पहुंचे। वहीं बात करें अगर गर्मी से सम्बन्धित रोगों के मरीजों की, तो अब तक मई महीने में 6000 मरीज आये हैं, जिनमें से10 से लेकर 17 मई तक 2650 मरीज आए। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी का असर किस तरह लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है।
गर्मी के मौसम में बढ़े निम्बू के दाम, 120 से 150 रुपए तक बिका | Kaithal News
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब सब्जियों पर भी पड़ने लगा है। सब्जी मंडी से रेहड़ियों पर आने वाली सब्जियों के रेटों में उतार चढ़ाव चल रहा है। हालांकि लोकल सब्जियां घीया, टमाटर, खीरा व तोरी आदि की आवक होने से भाव सस्ते होने लगे हैं। सबसे महंगा इस समय निम्बू देखने को मिल रहा है, जो 120 से लेकर 150 रुपए किलो तक पहुंच गया है। निम्बू को गर्मियों में सबसे कारगर पेय पदार्थ माना जाता है। तरबूज 20 रुपए किलो बिक रहा है।
Akhand Simran Competition: हरियाणा के सिरसा का यह ब्लॉक रहा प्रथम!