Rain: हरियाणा में भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट

Heavy Rain
Heavy Rain : बारिश के बाद शहर में बनी जलभराव की स्थिति का दृश्य।

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Heavy Rain: बुधवार को मानसून की पहली बरसात ने हरियाणा के छह जिलों को भिगोया। बुधवार सुबह जींद, सफीदों, जुलाना, बरवाला, हांसी, नारनौंद, भिवानी, मुंढाल, बवानीखेड़ा, तोशम, राजौंद, महम, लाखनमाजरा, कलानौर, कोसली, चरखी दादरी और झज्जर के कुछ स्थानों पर बरसात हुई। हालांकि सरसा, फतेहाबाद, रोहतक, पानीपत तथा एनसीआर एरिया में बरसात नहीं हुई। बरसात से जहां लोगों ने गर्मी से राहत पाई वहीं शहरी क्षेत्र में अनेक जगह जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। उधर हिसार के मटका चौक पर तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली गिर गई। बारिश और तेज हवा चलने की वजह से हरियाणा का औसतन तापमान 1.4 डिग्री तक गिरा है Haryana Weather Update

जुलाना में हुई 39 एमएम बरसात, खोली प्रशासन की पोल

जुलाना: क्षेत्र में मानसून की पहली बरसात ने ही प्रशासन की पोल खोलने का काम किया। जुलाना क्षेत्र में 39 एमएम बरसात दर्ज की गई। बरसात से नाले ओवरफ्लो हो गए और सड़क पर लगभग 2 से तीन फीट तक पानी भर गया। जुलाना में अल सुबह ही मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बरसात हुई। बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़क पर जलभराव होने से बाजारों में दुकानदारी प्रभावित हुई । हालांकि किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली क्योंकि किसानों की धान की फसल लगाने का समय हो गया है और किसानों का बरसात से काफी मात्रा में तेल बचेगा।

हिसार, मटका चौक पर धमाके के साथ बिजली गिरी | Heavy Rain

हिसार। हिसार के मटका चौक के पास बनी एक नर्सरी में बुधवार सुबह जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी। बिजली के गिरने से वहां लगे एक पेड़ में आग लग गई । मौके पर मौजूद नर्सरी के कर्मचारियों ने आग को बुझाया। बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है।

मानसून की पहली बारिश से नागरिकों को मिली गर्मी से राहत

भिवानीा: भिवानी में बुधवार को मानसून की पहली बारिश की दस्तक हुई। जिससे गर्मी से काफी राहत मिली। यही नही इस बारिश से किसानो की भी उमीद जगी है। बारीश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं भिवानी शहर में कई कॉलोनियों व मुख्य मार्गो पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली, जिसने नागरिकों की समस्या बढ़ाई। स्थानीय हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर, कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक सहित अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी।

क्षेत्रवासियों कृष्ण, नरेश, श्यामपाल व विरेंद्र ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में जो कई स्थानों पर सीवरेज और नाले ओवर फॉलो हो चुके हैं। पानी खड़ा हुआ है तथा जल राव के कारण कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। उन्होने कहा की गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश के पानी से शहर के अंदर जलभरा भी हुआ है।

कैथल में हल्की बारिश, दोपहर को उमस | Heavy Rain

कैथल। बुधवार को कैथल जिले में बरसाई हुई। बरसात से सुबह मौसम सुहावना हो गया लेकिन दोपहर को गर्मी के साथ उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया। बुधवार को करीब दो घंटे तक बरसात हुई। बरसात से तापमा में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे पर 5145 रूट किलोमीटर ट्रेक का किया विद्युतीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here