राजस्थान: जयपुर में 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, अगले 24 घंटे तुफान की चेतावनी

Malerkotla News
Malerkotla News: ग्यारह साल बाद रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी

पूर्वी राजस्थान में बुधवार से मौसम बिगड़ने की चेतावनी है

जयपुर। बीती रात तापमान में एक से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में 5 डिग्री बढ़कर पारा 31.7 डिग्री पर (Temperature) पहुंच गया। बीती रात जयपुर सबसे गर्म शहर रहा। वहीं, फालौदी में तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर में लू की चेतावनी जारी की गई है।

बुधवार को बिगड़ सकता है मौसम

पूर्वी राजस्थान में बुधवार से मौसम बिगड़ने की चेतावनी है। यहां अजमेर, झुंझुनूं, सीकर तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश व ओलों की चेतावनी है। यहां 40 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। राज्य में बीती रात 27.8 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर में भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।। बीकानेर में तापमान 28 डिग्री रहा। यहां दिन का तापमान 43.7 डिग्री तक पहुंचा।

माउंट आबू में बीती रात पारा उछाल के साथ 20 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, गंगानगर में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 24.4 डिग्री रहा। डबोक में तापमान एक डिग्री बढ़कर तापमान 25.6 डिग्री रहा। चित्तौड़ में तापमान एक डिग्री बढ़कर 23.4 डिग्री रहा। अजमेर में पारा 27.8 डिग्री रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें