Telegram CEO Arrested : सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने फ्रांस में सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए उसका मालिक जिम्मेवार नहीं है। Social Media News
एक्स पर 26 अगस्त को साझा की गई एक पोस्ट में, टेलीग्राम मैसेंजर ने कहा ‘‘प्लेटफॉर्म ईयू कानूनों का पालन करता है। इसका मॉडरेशन उद्योग मानकों के भीतर है और लगातार सुधार कर रहा है। मैसेंजर के सीईओ के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, वे तो अक्सर ही यूरोप की यात्रा पर रहते हैं, साथ ही कहा कि यूजर द्वारा दुरुपयोग के लिए प्लेटफॉर्म को जिÞम्मेदार ठहराना ‘बेतुका’ है। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिÞम्मेदार है। दुनिया भर में लगभग एक अरब यूजर्स टेलीग्राम को संचार के साधन और महत्वपूर्ण जानकारी के स्रोत के रूप में उपयोग करते हैं। जो यह स्थिति बनी हुई है, हम इसके शीघ्र समाधान की भरपूर कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए टेलीग्राम आप सभी के साथ है।’’
https://twitter.com/telegram/status/1827787345367834772?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827787345367834772%7Ctwgr%5Ebc7be2e3f0fe29c1c6f4a216c7a91018d5224470%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fcompanies%2Fnews%2Ftelegram-responds-arrest-of-ceo-pavel-durov-abide-by-eu-laws-have-nothing-to-hide-absurd-to-claim-abuse-of-platform-user-11724645595684.html
एक फ्रेंच मीडिया के हवाले से बताया कि टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक और सीईओ डुरोव को 24 अगस्त की शाम को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि डुरोव अपने निजी जेट से अजरबैजान से यात्रा कर रहे थे और उन्हें फ्रांस में एक प्रारंभिक पुलिस जांच के तहत गिरफ़्तारी वारंट द्वारा निशाना बनाया गया। उन्हें लगभग 20:00 बजे (18:00 जीएमटी) गिरफ़्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी और मैसेजिंग ऐप पर होने वाली आपराधिक गतिविधि पर केंद्रित थी। Social Media News
सुब्रतो कप सब-जूनियर के क्वार्टरफाइनल के लिए शीर्ष टीमे तैयार