टेलीकॉम, धातु में लिवाली से सेंसेक्स नये शिखर पर

Sensex, Stock Market

सेंसेक्स (Sensex) 40867 अंक पर और निफ्टी 12 हजार के पार

नई दिल्ली। टेलीकॉम, धातु, वित्त और बैंकिंग जैसे समूहों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर सोमवार को बीएसई (Sensex- Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स 41 हजार अंक की ओर लपकते हुये नये शिखर 40865 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12064 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 30439.66 अंक के स्तर पर खुला। शुरूआती सत्र में ही यह बिकवाली के दबाव में 40393.90 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर सेंसेक्स 40865.95 अंक के नये रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सत्र में अभी यह 478.99 अंक अर्थात 1.19 फीसदी की तेजी लेकर 40838.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी आठ अंकों की बढ़त के साथ 11922.45 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 11919.75 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसी दौरान शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 12064.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सत्र के दौरान यह पिछले दिवस की तुलना में145.80 अंक अर्थात 1.21 प्रतिशत बढ़कर 12058.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान टेलीकॉम में सबसे अधिक 5.61 प्रतिशत, धातु में 3.18 प्रतिशत, वित्त में 1.37 प्रतिशत और बैंकिंग में 1.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में उछाल | Sensex Bombay Stock Exchange

टेलीकॉम शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई में कारोबार के दौरान भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयर कीमत में 6 फीसदी की बढ़त देखी गई। खबर है कि दोनों कंपनियों ने एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस खबर के आते ही दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी आने लगी।

क्या हुआ था पिछले हफ्ते

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्?स 215.76 अंक यानी 0.53 फीसदी लुढ़क कर 40,360 अंक के स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी 54 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,915 अंक के स्?तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को आईटी सेक्?टर के शेयर पस्?त नजर आए. आईटी सेक्?टर के शेयर में गिरावट की वजह अमेरिकी वर्क वीजा को लेकर चल रही खबरें हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।