नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर 7 बजे से 4 बजे तक मतदान
- तेलंगाना की शेष सीटों पर मतदान का समय 7 से 5 बजे तक
- 448 निगरानी टीम तैनात, 1821 उम्मीदवार मैदान में
तेलंगाना विधानसभा चुनाव ( Telangana Assembly Elections) के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कुल 119 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 1 लाख 60 कर्मियों को लगाया है। मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 270 कंपनियों की तैनाती की गई है। एक लाख के करीब सुरक्षाकर्मियों की तैनात किया गया है। राज्य में कुल 2 करोड़ 80 लाख मतदाता हैं। मतदान के लिए 32 हज़ार 815 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। 119 सीटों के चुनाव के लिए 135 महिलाओं सहित कुल 1821 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा नेता ने डाला वोट
- भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कचिगुदा मतदान केंद्र के बूथ संख्या 7 पर वोट डाला।
- जुबली हिल्स के बूथ नंबर 152 पर मतदाताओं की लाइन में खड़े एक्टर अल्लू अर्जुन, वोट डालने पहुंचे।
- अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपनी पत्नी व अभिनेत्री अमाला अक्किनेनी संग हैदराबाद के जुबली हिल्स मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे।
- तकनीकी दिक्कतों के कारण GHMC इंडोर स्टेडियम पर नहीं शुरू हो पाई वोटिंग
- तेलंगाना: राज्य सिंचाई मंत्री टी हरीश राव ने सिद्दिपेट निर्वाचन क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 101 में अपना वोट डाला।
तेलंगाना में इनके बीच प्रमुख मुकाबला
तेलंगाना में टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस, टीडीपी गठगंधन के बीच मुकाबला है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तय समय से पहले विधानसभा को भंग कर राज्य में चुनाव कराने दांव खेला है।
नक्सल प्रभावित 13 जिलों में 4 बजे तक होगा मतदान
तेलंगाना राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार के मुताबिक, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा। वहीं, नक्सल प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय 7 बजे से 4 बजे रखा गया है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू। कुल 119 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कुल 1 लाख 60 कर्मियों को लगाया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।