मेडिकल रिसर्च के लिए किया शरीरदान
Body Donation: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अध्यात्म के साथ साथ मानवता भलाई कार्यों में डेरा सच्चा सौदा विश्वभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्य मिसाल बने हुए हैं। इन्हीं कार्यों में से एक ‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत सरसा की शाह सतनामपुरा ग्राम पंचायत की उपकार कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय तेजपाल कौर इन्सां के मरणोंपरांत उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। Sirsa News
अल-फलाह स्कूल आॅफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर फरीदाबाद की टीम पार्थिव शरीर को लेने के लिए पहुंची। तेजपाल कौर इन्सां के परिवारजनों, रिश्तेदारों व ब्लाक की साध संगत ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। इस अवसर पर ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’, ‘शरीरदानी माता तेजपाल कौर इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाकर विदाई दी।
पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई मुहिम का किया अनुसरण | Sirsa News
पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा बेटी एक समान’ के तहत माता तेजपाल कौर इन्सां की बेटियों कर्मजीत इन्सां, अमनदीप इन्सां व राजपाल कौर तथा बेटे अमरजीत इन्सां , भाई जीएसएम गुरजंट इन्सां, भांजे जसप्रीत सिंह इन्सां ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। सचखंडवासी तेजपाल कौर इन्सां मूल रूप में राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना क्षेत्र की रहने वाली थी तथा वर्तमान में अपने दामाद सुखतेज लाल इन्सां के पास उपकार कॉलोनी में रह रही थी। उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा था।
ब्लॉक प्रेमी सेवक परमजीत इन्सां ने कहा कि माता तेजपाल कौर जीते जी भी हमेशा दरबार की सेवा में अग्रणी रही और मरणोपरांत भी अपना शरीरदान कर समाज व देश का भला कर गई। उनकी अंतिम इच्छा को परिवार के सदस्यों ने पूरा करने का जो कार्य किया है वो सराहनीय है। आज हर वर्ग को ऐसी सोच को अपना होगा। ताकि मेडिकल शोध के लिए लोगों में और जागरूकता आ सके। Sirsa News
सचखंडवासी हुकमचंद इन्सां को श्रद्धांजलि स्वरूप 5 परिवारों को राशन वितरित