भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) भारत की पहली सेमी हाई स्पीड फुल एसी ट्रेन है। तेजस एक्सप्रेस ने 8 घंटे और 30 मिनट में 551.7 किलोमीटर की दूरी तय की। तेजस एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराए से 20 से 30% अधिक होगा। तेजस एक्सप्रेस रेल बजट 2016 का सबसे बहुप्रतीक्षित वादा था। तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे नेटवर्क पर सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। तेजस एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है। कुछ सबसे तेज ट्रेनें हैं: गातिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस हैं। तेजस एक्सप्रेस 130 प्रति घंटा की औसत गति से चलती है और 180 प्रति घंटा की उच्चतम गति तक पहुंच सकती है। तेजस एक्सप्रेस को सभी शानदार विमानों जैसे फीचर से भरा गया है।
तेजस एक्सप्रेस की प्रत्येक सीट पर अटेंडेंट कॉल बटन की सुविधा है। तेजस एक्सप्रेस की एक्जीक्यूटिव चेयर सीटों में यूएसबी चार्जर के साथ 9 इंच की एलसीडी स्क्रीन लगी हैं। तेजस एक्सप्रेस में एलईडी, सीसीटीवी कैमरे और चाय/ कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। तेजस एक्सप्रेस का उद्घाटन 24 मई 2017 को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से करमाली, गोवा तक हुआ था। इस ट्रेन ने 8 घंटे और 30 मिनट में 552 की दूरी तय की। भारत का पहला तेजस एक्सप्रेस जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई और करमाली के बीच चली थी के कोच का निर्माण पंजाब के कपूरथला जिले में स्थित रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।