तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की समस्या, खुद सुलझाए : तालिबान

Taliban

काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। पाकिस्तान की मंशा थी कि तहरीक-ए-तालिबान की समस्या सुलझाने में तालिबान उसकी मदद करेगा। लेकिन तालिबान ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पाक से दो टूक कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, पाकिस्तान की समस्या है, उसे ही खुद सुलझाना होगा न कि अफगानिस्तान को। तालिबान ने साफ शब्दों में कहा है कि वो किसी और के लिए अफगान की धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगा।

मुजाहिद ने कहा, ‘हमारा सिद्धांत है कि हम किसी और देश में शांति को नष्ट करने के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल किसी को नहीं करने देंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर टीटीपी यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, अफगान तालिबान को अपना नेता मानता है तो उन्हें उनकी बात सुननी होगी, चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं। बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह से संबंधित कई आतंकवादियों को तालिबान ने काबुल पर नियंत्रण करने के बाद अफगानिस्तान की जेलों से रिहा कर दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।