आरोह के नाम से संचालित पानी के प्लांट पर मशीन में उतरे करंट से हुई किशोर की मौत!
- परिजनों ने प्लांट मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप, थाने में दी शिकायत | Loni News
लोनी (सच कहूं/रविंद्र चौधरी)। थाना टीला मोड़ के अंतर्गत भौपुरा स्थित गगन विहार कालोनी में संचालित आरोह कंपनी के पानी के प्लांट में कार्य करने वाले किशोर की अचानक प्लांट की मशीन में उतरे करंट से मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने प्लांट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग की। Loni News
जाकारी के अनुसार देव (18वर्ष) पुत्र दीपक निवासी गगन विहार कालोनी में लगे आरोह कंपनी के नाम से संचालित पानी के प्लांट में परिवार का पालन पोषण के लिए कार्य करता था।रविवार शाम देव प्लांट में कार्य कर रहा था। तभी अचानक मशीन में करंट उतर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन- फानन में गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) अस्पताल दिल्ली लेकर गए लेकिन युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। Loni News
यह भी जांच का विषय है कि इस पानी के प्लांट को जिला प्रशासन से परमिशन थी या नहीं क्योंकि जिले में अधिकतर अवैध पानी के प्लांट लगे है और धडल्ले से जल दोहन हो रहा है। पानी के प्लांट में घर के इकलौते चिराग देव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।देव अपने परिवार में अकेला बेटा था । जिसकी मृत्यु से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक युवक के परिजनों ने प्लांट के मालिक पुनीत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। Loni News
क्या बोले टीला मोड एसएचओ
गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना टीला मोड प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– बाजरे की सरकारी खरीद सहित मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे अन्नदाता