हनुमानगढ़। सदर थाना क्षेत्र के गांव बहलोल नगर से 17 वर्षीय किशोर पिछले चार दिन से लापता है। किशोर की माता की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सुखी कौर (40) पत्नी जसवीर सिंह निवासी वार्ड छह, गांव बहलोल नगर ने अपने पति जसवीर सिंह (45) पुत्र जोगिन्द्र सिंह के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट पेश की कि उसका पुत्र अजय सिंह (17) 21 मार्च की सुबह करीब 8 बजे किसी को बिना बताए घर से निकल गया जो अभी तक घर पर नहीं आया। उन्होंने अजय सिंह का आसपास पता किया व काफी तलाश की। अपने रिश्तेदारों से भी पता किया लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल बंशीलाल को सौंपी है। Hanumangarh News
धारदार हथियार, लोहे की रॉड-सरिया से लैस होकर किया हमला, फोड़ा सिर