Teenage Missing: गांव मक्कासर से किशोर लापता, मुकदमा दर्ज

Hanumangarh News
Missing: किशोर लापता, अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज

Teenage Missing: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मक्कासर से एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात जने के खिलाफ अपहरण करने के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार साहबराम पुत्र मनीराम नायक निवासी वार्ड 12, गांव मक्कासर ने बताया कि उसका नाबालिग पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया। रिश्तेदारी सहित अन्य जगह तलाश करने पर भी उसके पुत्र का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

Heatwave Update Today: देश का पारा रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, लद्दाख से झारखंड तक जान लेने वाली गर्मी!