Teej Festival : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाला तीज महोत्सव (Teej Festival) इस बार बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए इस बार महोत्सव को और अधिक विस्तार दिया है। 7 व 8 अगस्त को तीज महोत्सव, तीज के रंग, राजस्थान के संग थीम पर आयोजित किया जाएगा। Rajasthan News
चुनिंदा पर्यटक स्थलों पर बनेंगे सेल्फी पॉइंटस् | Rajasthan News
विभाग के उपनिदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार शहर के चुनिंदा पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार अल्बर्ट हॉल, हवामहल, सिटी पैलेस आदि मुख्य पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाएगा, इन पॉइंटस् के जरिए शहरवासियों सहित देशी-विदेश पर्यटक तीज महोत्सव की यादों को संजो कर रख सकेंगे। गौरतलब है कि हरियाली तीज से त्यौहारों की शुरूआत होती है।
यह जीवन, उर्वरता, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। शेखावत ने बताया की तीज की सवारी आन-बान और शान से सिटी पैलेस से निकाली जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों के लिए भी जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा पर मंच बनाए जाएंगे, जिससे शहरवासी तीज की सवारी का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें। इस बार लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ मनोहारी आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार शोभा यात्रा में आएसी व जैल बैंड द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। Rajasthan News
पर्यटन विभाग द्वारा तीज माता की शोभायात्रा और अधिक यादगार बनाने के लिेए पर्यटकों के लिए हिन्द होटल के समीप ही अन्य स्थानों पर भी बैठक व्यवस्था की जाएगी साथ ही तीज माता की शोभायात्रा पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भी होगी।
फोटो कॉन्टेसट होगा, तीज महोत्सव को इंफ्लेंजुएर्स करेंगे प्रमोट
तीज महोत्सव की थीम तीज के रंग… राजस्थान के संग रखी गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा फोटो कॉन्टेसट का आयोजन होगा, जिसके तहत 11 अगस्त तक विभाग के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर प्रतिभागी तीज महोत्सव से जुड़ी पांच-पांच फोटो भेज सकेंगे। चुनिंदा फोटोग्राफ्स को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं तीज महोत्सव को राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए विभाग तीज महोत्सव के दौरान इंफ्लेजुएर्स को भी बुलाएगा, उनकी नजरिए से भी तीज महोत्सव की रील्स पोस्ट की जाएगी। यह इंफ्लेजुएर्स तीज के रंग.. राजस्थान के संग थीम के साथ-साथ तीज के रंग.. घेवर के संग, तीज के रंग.. लहरिया के संग…. व तीज के रंग आभूषणों के संग आदि थीम को इस महोत्सव में शामिल करेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए तीज महोत्सव जुडेंगे प्रवासी | Rajasthan News
विभाग के उपनिदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार इस बार तीज की सवारी व सांस्कृतिक गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग विभागीय वैवसाइट व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर की जाएगी। त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल व तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन्स लगेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह से राजस्थान के तीज महोत्सव व इस दिन आयोजित होने वाले परम्परागत् आयोजन को दुनिया भर में लोग न सिर्फ देख सकेंगे वरन उनका सीधा जुड़ाव भी तीज महोत्सव से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में तीज महोत्सव की धार्मिक मान्यता है और इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रवासियों को भी तीज महोत्सव से जोड़ने का प्रयास राजस्थान पर्यटन विभाग कर रहा है।